सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के 6वीं एवं 9वीं कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
गरियाबंद 02 अक्टूबर 2020/ सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन 19 नवम्बर 2020 तक आनलाईन भरा जा सकता है।
सैनिक स्कूल के प्रार्चाय कर्नल जितेन्द्र डोगरा ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया है कि प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन फार्म 19 नवम्बर 2020 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाईट “https://aissee.nta. nic.in” से आनलाईन भरे जा सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा 6वीं के 100 सीट एवं कक्षा 9वीं के 22 रिक्त सीट के लिये सैनिक स्कूल मेण्ड्राकला सरगुजा,बिलासपुर,रायपुर,रायगढ़, कांकेर तथा बस्तर में संभावित परीक्षा केन्द्र बनाये जा सकते है।
अधिक जानकारी हेतु प्राचार्य सैनिक स्कूल अंबिकापुर मेण्ड्राकला जिला सरगुजा या दूरभाष क्रमांक 07774261609, 7747032999 पर संपर्क किया जा सकता है।