रेलवे ने 39 नई पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी
नई दिल्ली:– भारतीय रेलवे की तरफ से रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आयी है। आज 39 नई पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मंजूरी रेलवे ने दी है और ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी। रेलवे की तरफ से सभी 39 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है लेकिन अभी इन ट्रेनों को कब से चलाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे के मुताबिक जल्द ही ये 39 नई स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी।
9 अक्टूबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के बीच 10 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में जनरल डिब्बे नहीं होंगे। बल्कि ये पूर्ण रूप से स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें होंगी, जिसमें बिना कंफर्म टिकट के यात्रा की इजाजत नहीं होगी। इन ट्रेनों में भी वर्तमान में चल रहीं अन्य ट्रेनों की तरह ही इन ट्रेनों में भी कोरोना वायरस से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, चेहरे पर मास्क आदि शामिल हैं।17 अक्टूबर से प्राइवेट तेजस ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी।बुधवार को IRCTC ने इस बात की घोषणा की है कि तेजस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। कोरोना काल में तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 7 महीने से बंद है, लेकिन अब इसे शुरू किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक 17 अक्टूबर से लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रूट पर इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।
तेजस ट्रेनों में यात्रा के दौरान लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिए 1-1 सीट को खाली रखा जाएगा। यात्रा से पहले यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी, इसके अलावा एक बार ट्रेन में अपनी सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की इजाजत नहीं होगी। IRCTC के मुताबिक, यात्रा के दौरान यात्रियों को वायरस से बचने के लिए कोविड-19 बचाव किट दी जाएगी।जिसमें हैंड सैनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे। यात्रियों और कर्मचारियों दोनों के लिए फेस कवर/ मास्क पहनना अनिवार्य होगा एवम सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा।