संविलियन हेतु वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 18 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति
गरियाबंद 15 अक्टूबर 2020/ लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के परिपालन में 01 नवम्बर 2020 को 02 वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक (पंचा./न.नि.). शिक्षक (पंचा./न.नि.) एवं व्याख्याता (पंचा./न.नि.) का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त वरिष्ठता सूची का संकलन कर जिला स्तरीय एकीकृत ई एवं टी संवर्ग की पृथक-पृथक वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। जिस पर दावा-आपत्ति 18 अक्टूबर 2020 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जा सकता है। कार्यालयीन समय में जिला पंचायत एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित समयावधि में केवल कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद के शिक्षा शाखा में ही स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों सहित दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समयावधि के पश्चात कोई भी दावा-आपत्ति आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।