जिला पंचायत रायपुर की व्याख्याता ग्रामीण एवं शहरी वरिष्ठतासूची का प्रकाशनदावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर
रायपुर 20अक्टूबर 2020:- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह नेबताया कि 1 नवंबर 2020 को 02 वर्ष अथवा उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्णकरने वाले व्याख्याता का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। जिला पंचायत, रायपुर द्वारा व्याख्याता की एकीकृत(ग्रामीण एवं शहरी) वरिष्ठता सूची का प्रकाशन जिला पंचायत के कार्यालयीन नोटिसबोर्ड पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है। उन्होंने उक्त प्रकाशित की गई प्रारंभिकवरिष्ठता सूची में यदि कोई त्रुटि अथवा दावा-आपत्ति हो तो 21 अक्टूबर 2020 तक कार्यालयीन समय में आवेदन,आवश्यक सहपत्र सहित शिक्षक सहायता केन्द्र, कमरा नंबर बी-9 प्रथम तल जिला पंचायत,रायपुर में ही प्रस्तुत कर सकते है। जिला पंचायत, रायपुर द्वारा दावा-आपत्तिहेतु निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।