प्रधानमंत्री आज देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर पह देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस नई पहल से सुविधापूर्ण यात्रा और गतिशीलता में वृद्धि के नए युग की शुरुआत होगी।
चालकरहित मेट्रो ट्रेन पूरी तरह स्वचालित होगी जिससे मानवीय भूल की संभावना समाप्त हो जायेगी। मेजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच इस चालकरहित मेट्रो चलने के बाद अगले वर्ष के मध्य तक पिंक लाइन पर भी इसी प्रकार की मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूरी तरह संचालित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का भी उद्घाटन करेंगे। देश के किसी भी भाग से जारी किए गए रुपे- डेबिट कार्ड धारक इसका इस्तेमाल कर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा कर सकेंगे। वर्ष 2022 तक यह सुविधा समूचे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर उपलब्ध हो जाएगी।