प्रधानमंत्री आज वर्चुअल माध्यम से वैश्विक निवेशक गोलमेज़ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्‍मेलन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से अध्‍यक्षता करेंगे। सम्‍मेलन का आयोजन वित्‍त मंत्रालय और राष्‍ट्रीय निवेश और आधारभूत अवसंरचना कोष ने किया है।

यह वैश्विक संस्‍थागत निवेशकों, भारतीय व्‍यापार प्रमुखों, भारत सरकार तथा वित्‍त बाजार संचालकों के बीच विशिष्‍ट संवाद का मंच है। केन्द्रीय वित्‍त मंत्री, वित्‍त राज्‍य मंत्री, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति इस सम्‍मेलन में भाग लेंगे।