प्रधानमंत्री अहमदाबाद में साबरमती नदी तट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सी-प्लेन सेवा का शुभारंभ करेंगे
गुजरात:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल एकता प्रतिमा के निकट क्रूज सेवा का भी उद्घाटन किया। 40 मिनट की यह क्रूज छह किलोमीटर की दूरी तय करेगी। प्रधानमंत्री ने 35 हजार वर्गफुट में स्थापित एकता मॉल इम्पोरियम का भी उद्घाटन किया। इस इम्पोरियम में पूरे देश की हस्तशिल्प वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।
प्रधानमंत्री ने कल पोषण पार्क और सफारी पार्क का भी उद्घाटन किया। सफारी पार्क 375 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला है तथा इसमें देश-विदेश के पक्षियों की लगभग 1100, और वन्य जीवों की 100 प्रजातियां हैं।
श्री मोदी ने एक एप्लिकेशन का भी शुभारंभ किया, इसके माध्यम से केवड़िया के बारे में 6 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रधानमंत्री कल सुबह अहमदाबाद पहुंचे। पहुंचने के तुरंत बाद वे वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने गांधीनगर स्थित उनके निवास पर गये। श्री मोदी ने गांधीनगर में हाल में दिवंगत गायक-अभिनेता बंधु महेश और नरेश कानोडिया को भी श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की।