प्रधानमंत्री ने कहा – वर्ष 2024 तक देश को 50 खरब डालर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उन्हें आशा है कि कोविड-19 के बावजूद वर्ष 2024 तक देश को 50 खरब डालर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। एक अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में श्री मोदी ने कहा कि सरकार समय रहते अर्थव्यवस्था को लगातार गति देने के लिए सभी उपाय करेगी और साथ ही समग्र वृहत आर्थिक स्थिरता पर भी ध्यान दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हमेशा अपने लक्ष्यों को पूरा किया है। श्री मोदी ने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता और गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लिया गया।
आठ करोड़ उज्जवला कनेक्शन समय से पहले दिए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से देश की 130 करोड जनता पर असर पडा है और सरकार तथा जनता दोनों ही इससे निपटने के लिए मिलकर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए वे अगले साल और तेजी से काम करेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि भारत ने कोविड महामारी से निपटने में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संक्रमण के शुरूआती दौर में सम्यक उपाय किए जाने से सरकार को इससे बचाव की तैयारी में मदद मिली है।
भारत उन देशों में शामिल है जहां कोविड 19 मृत्यु दर सबसे कम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर लगातार बढ रही है और उपचाराधीन लोगों की संख्या कम हो रही है।