प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से देशभर के पांच सौ आठ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से देशभर के पांच सौ आठ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 24 हजार 470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं।

पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत यात्रि‍यों को अत्‍याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यातायात के सुचारू संचालन की व्‍यवस्‍था होगी और यात्रियों की जानकारी के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए दिशा सूचक पट्टिकाएं भी लगाई जाएंगी। स्टेशन भवनों का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के अनुरूप होगा।