प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश में आज ‘राष्ट्रीय रक्ताल्पता उन्मूलन मिशन’ की शुरुआत करेंगे
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश में ‘राष्ट्रीय रक्ताल्पता उन्मूलन मिशन’ की शुरुआत करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे। इस मिशन का उद्देश्य रक्ताल्पता के कारण विशेष रूप से जनजातीय आबादी के समक्ष उत्पन्न स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। यह मिशन 2047 तक सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रयासों में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।