प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में 10वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में 10वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस वर्ष अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का विषय है- स्वयं और समाज के लिए योग। केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस वर्ष का विषय- व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की दोहरी भूमिका के महत्‍व को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि हाल के वर्षों में लाखों लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी से समुदायों पर योग के गहरे प्रभाव का पता चलता है।   

इस अवसर पर, जाधव ने दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में एक सामान्य योग प्रोटोकॉल पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने योग पर प्रोफेसर आयुष्मान कॉमिक का लोकार्पण भी किया। यह पुस्तक बच्चों को रुचि और मनोरंजन के साथ योग सीखने और अभ्यास करने में मदद करेगी।

एक विशेष पहल के रूप में, इस वर्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर एक अनूठी पहल ‘अंतरिक्ष के लिए योग’ का आयोजन कर रहा है। इसरो के सभी वैज्ञानिक और अधिकारी सामान्य योग प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों के अनुसार एक साथ योग करेंगे। गगनयान मिशन के सदस्‍य भी योगाभ्यास करके अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के वैश्विक अभियान में शामिल होंगे।

योग के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने माई गॉव पोर्टल और माई भारत पोर्टल पर योगा टेक चैलेंज शुरू किया है। इसका उद्देश्य योग से संबंधित उपकरण, सॉफ्टवेयर और सहायक उत्पाद विकसित करने वाले स्टार्ट-अप और व्यक्तियों की पहचान करना तथा उन्हें बढ़ावा देना है।