प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल सम्‍मेलन में शामिल होंगे

 

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन संग फुक Nguyen Xuan Phuc के साथ वर्चुअल सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

सम्‍मेलन के दौरान दोनों नेता दि्वपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्‍यापक रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और भारत-वियतनाम व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास के लिए भविष्‍य के मार्ग-दर्शन पर चर्चा करेंगे।

वर्ष 2020 में दोनों देशों के बीच लगातार उच्‍चस्‍तरीय वैचारिक आदान-प्रदान रहा। वियतनाम की उप-राष्‍ट्रपति सुश्री दांग थी नैक थिन इस वर्ष फरवरी में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आई थीं। दोनों के बीच इस वर्ष 13 अप्रैल को कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने पर चर्चा हुई थी।

संयुक्‍त आयोग की सत्रहवीं बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच 25 अगस्‍त 2020 को वर्चुअल माध्‍यम से हुई थी। पिछले महीने की 27 तारीख को दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी।