प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह बिना सुरक्षा के अचानक दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे

 

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरु तेगबहादुर ने कुछ सदी पहले महान कार्य के लिए सर्वोच्‍च बलिदान दिया था।

 

मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि आज सुबह ऐतिहासिक गुरूद्वारा रकाबगंज साहिब में प्रार्थना की जहां गुरू तेग बहादुर का अंतिम संस्‍कार किया गया था।

प्रधानमंत्री ने मत्‍था टेककर गुरु तेगबहादुर का आशीर्वाद लिया। मोदी सहित दुनियाभर में लाखों लोगों ने गुरु तेगबहादुर की दयालुता से प्रेरणा ली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गुरु साहिब का आशीर्वाद ही है कि उनके 400वें प्रकाश पर्व का विशेष अवसर एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही होगा।

मोदी ने इस अवसर को ऐतिहासिक ढंग से मनाने और गुरु तेगबहादुर के आदर्शों पर चलने की अपील की।

बिना किसी योजना और सुरक्षा तामझाम के गुरुद्वारे जाने की प्रधानमंत्री की पहल से श्रृद्धालुओं को भी कोई परेशानी नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने कल शहीदी दिवस पर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धाजंलि अर्पित की और न्‍यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के लिए उनके साहसिक दृष्टिकोण का स्‍मरण किया।

नौवें गुरू तेग बहादुर का जन्‍म 1621 में हुआ था और दिल्‍ली में 1675 में शहीद हुए। सिख परम्परा के अनुसार गुरूजी कश्मीरी पंडितों के अधिकारों के लिए लडे जो मुगल शासक के अत्याचार से पीडित होकर उनके पास आए थे और कर हटवाने का अनुरोध किया था।

मुगल शासन की अवज्ञा करने के आरोप में मुगल शासक के आदेश पर 1675 में सरेआम गुरूतेग बहादुर का सर कलम कर दिया गया था।