राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने खिलाडियों को बधाई दी

नई दिल्ली :- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पैरालिंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर सुमित अंतिल को बधाई दी है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक ट्वीट में कहा कि भाला फेंक में सुमित अंतिल का ऐतिहासिक प्रदर्शन देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने और नया विश्व रिकॉर्ड बनाने पर सुमित को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने कहा कि पोडियम पर राष्ट्रगान सुनने के लिए हर भारतीय उत्साहित है।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत आज पदक जीतने की होड़ में है। उपराष्ट्रपति ने भी सुमित अंतिल को नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई दी और कहा कि भारतीय पैरालिंपियनों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वर्ण पदक जीतने पर सुमित अंतिल को बधाई दी है। एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि भारतीय एथलीट पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक में सुमित अंतिल के विश्व रिकॉर्ड बनाने पर देश को गर्व है।