राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान करेंगे

नई दिल्ली :- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज राष्‍ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार 2021 प्रदान करेंगे।

12 खिलाडि़यों को देश का सर्वोच्‍च खेल सम्‍मान मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्‍कार दिया जाएगा। इनमें एथलीट नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि कुमार, मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहाइन, हॉकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह, पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा और मनीष नरवाल, पैरा एथलीट सुमित अंतिल, पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और कृष्‍णा नागर, क्रिकेटर मीताली राज और फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री शामिल हैं।

35 खिलाडियों को अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। इनमें पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह, एथलीट अरपिंदर सिंह, फेंसिंग खिलाड़ी भवानी देवी, क्रिकेटर शिखर धवन, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, निशानेबाज अभिषेक वर्मा और मुक्‍केबाज सिमरनजीत कौर शामिल हैं।

राष्‍ट्रपति द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, ध्‍यानचंद लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार और राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार भी प्रदान करेंगे।