राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीनगर में कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सभागार केन्द्र में कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि कश्मीर विश्वविद्यालय ने पिछले आठ वर्षों के दौरान तीन लाख छात्रों को डिग्री प्रदान कर उल्लेखनीय प्रगति की है। जिसमें दो लाख 50 हजार स्नातक और एक हजार से अधिक डॉक्ट्रेट की उपाधि शामिल है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर विश्वविद्यालय ने अति महत्वपूर्ण दो केन्द्रों की स्थापना करके नये आयाम जोडे हैं। कोविंद ने कहा कि कश्मीरी युवा सिविल सेवा से लेकर खेल तक और उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उनके सलाहकार और सांसद डॉ0 फारूख अब्दुल्ला, उपकुलपति सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।