राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने होली की पूर्व संध्‍या पर लोगों को शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली : राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने होली की पूर्व संध्‍या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति ने एक संदेश में कहा है कि होली हर्षोल्‍लास और खुशियों का त्‍योहार है जो लोगों में आशा और उत्‍साह की भावना जगाता है।

उन्‍होंने कहा कि होली के रंग देश की विविधता के प्रतीक हैं और यह त्‍योहार प्रेम, एकजुटता और भाईचारे को बढावा देता है।

राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कामना की है कि होली हर व्‍यक्ति के जीवन में खुशियां लाए और सबको एक नये उत्‍सा‍ह के साथ राष्‍ट्र निर्माण की ओर अग्रसर करे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनांए दी हैं। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की है कि होली जीवन में नई ऊर्जा और उत्‍साह का संचार करेगी।