पंचायत सचिव नरेश चन्द्र साव निलंबित


रायगढ़ :- जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत बरमकेला ग्राम पंचायत जलगढ़ के पंचायत सचिव नरेश चन्द्र साव को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि कार्य में हुये लापरवाही के कारण दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

ज्ञात है कि ग्राम पंचायत जलगढ़ में एमआईएस के आधार पर 92 नग शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 11 लाख 4 हजार रुपये जारी में से जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर 55 नग शौचालयों का 12 हजार रुपये की दर से 6 लाख 60 हजार रूपये वसूली हेतु प्रस्तावित किये जाने पर पंचायत सचिव नरेश चन्द्र साव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के भीतर सप्रमाण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे।

पंचायत सचिव साव के द्वारा प्राप्त जवाब समाधानकारक नहीं पाया गया जिसकी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में उन्हें कार्यालय जनपद पंचायत बरमकेला में अटैच किया गया है तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।