डेढ़ हजार भारतीय तीर्थयात्री इस गुरुपरब पर पाकिस्तान जायेंगे
नई दिल्ली :- केन्द्र सरकार ने कहा है कि इस साल गुरूपुरब पर एक हजार पांच सौ तीर्थयात्री पाकिस्तान जायेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान श्रद्धालुओं के इस दल को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते उनकी यात्रा को सुगम बनायेगा।
बागची ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1974 में धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत यह यात्रा कराई जा रही है
तीर्थयात्रियों के इस दल का 17 से 26 नवंबर तक पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा सच्चा सौदा जाने का कार्यक्रम है।
नवंबर 2019 में दोनों देशों ने भारत में गुरदासपुर में डेरा बाबा साहिब को पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब से जोड़ने वाले करतारपुर गलियारे को खोल दिया था।
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के नरोवाल जिले में रावी नदी के पास डेरा बाबा नानक मंदिर से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह सिखों के पहले गुरू बाबा नानक देव का अंतिम विश्राम स्थल है। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष करतारपुर में बिताए थे।