कलेक्टर सीईओ संग अधिकारियों ने खरीदें समूह की महिलाओं से गोबर के दीये और सजावटी समान
महासमुुंद 03 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल के साथ ही अन्य जिले अधिकारियों ने ओम साॅई बरबसपुर की स्व-सहायता समूह की महिलाओं से दीपावली त्यौहार को देखते हुए उनके द्वारा बनाएं गए गोबर के दीये (दीपक), मोमबत्ती एवं बैम्बू (बाॅस) से बनाई गई सजावटी समान, नाईट लैम्प आदि खरीदें।
ओम साॅई की अध्यक्ष सुश्री रेखा चन्द्राकर और सचिव नीलम चन्द्राकर ने अधिकारियों द्वारा खरीदीं गई सामग्री पर खुशी जताई।
समूह की महिलाओं ने खुशी-खुशी बताया कि उनकी समूह की महिलाओं द्वारा इस बार गोबर से बने सामग्रियाॅ दीया, गमला, दरवाजें, पूजा स्थल पर लगानें वाले शुभ-लाभ के साथ ही अन्य सजावटी सामग्रियाॅ बनाई गई है।
जिनकी स्थानीय बाजार के साथ-साथ राजधानी रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में भी अच्छी खासी मांग हैं। समूह की अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने रक्षाबंधन पर भी गोबर से राखी बनाई थी, जिसकी भी अच्छी मांग थी।