जल जीवन मिशन के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया गया
नई दिल्ली :- जल जीवन मिशन के तहत चार करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल का पानी पहुंचाकर एक नई उपलब्धि हासिल की गइ है। इस मिशन की घोषणा 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसके तहत 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में नल का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
अब करीब सात करोड़ 24 लाख यानी एक तिहाई से अधिक ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचाया जा चुका है। गोवा ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां शत-प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचा है। उसके बाद तेलंगाना और अंडमान निकोबार द्वीप समूह का स्थान है।
सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अथक प्रयास से जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण घरों में नल से पानी पहुंचाने का काम जारी है।
प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए सभी ग्रामीण घरों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने में तेजी से कार्य कर रहे हैं।