आयुष मंत्रालय ने कोविड रोगियों के लिए आयुष-64 और काबासुरा कुदीनीर वितरण का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया
नई दिल्ली :- आयुष मंत्रालय ने अस्पताल में भर्ती न हुए कोविड मरीजों के लिए पोली हर्बल आयुर्वेदिक औषधि आयुष-64 और काबासुरा कुदीनीर वितरित करने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इन औषधियों की क्षमता बहुस्तरीय नैदानिक परीक्षणों के माध्यम से सिद्ध हुई है।
केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक बहुपक्षीय अभियान शुरू किया कि ये औषधियां जरूरतमंद लोगों को पारदर्शी और कुशल तरीके से मिलें।
आयुष अनुसंधान और विकास कार्यबल के अध्यक्ष प्रोफेसर भूषण पटवर्धन ने कहा कि आयुष-64 औषधि कोविड मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की अवधि कम करने में कारगर साबित हुई है।