प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा तैयारी से सन्तुष्ट दिखे
प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज शाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजिम मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे सुरक्षा, पेयजल, बायो शौचालय और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरती जाएगी। साथ ही लोगों से अपील भी की जाएगी कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेला का आनन्द लें मंत्री साहू लगातार दौरा कर राजिम मेला तैयारी की स्वयं समीक्षा कर रहे हैं ।
इस दौरान मुख्य मंच, सड़क , पुलिस कंट्रोल रूम, महानदी आरती स्थल, कुंड, कुलेश्वर मंदिर और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति के सचिव पी.अंबलगन, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।