जनता दल-सेक्युलर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल

नई दिल्ली : अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले जनता दल सेक्‍यूलर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गया है। जनता दल सेक्‍यूलर के वरिष्‍ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी की कल नई दिल्‍ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई।

नड्डा ने जनता दल एस. के. राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि इससे गठबंधन मजबूत होगा और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नए तथा मजबूत भारत के विजन को भी ताकत मिलेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में 28 में से 25 लोकसभा सीटें जीती थी, जबकि जनता दल एस को एक सीट मिली थी।