IPS प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए डायरेक्टर, सुबोध कुमार जायसवाल की लेंगे जगह

25 मई को कार्यभार संभालेंगे

नई दिल्ली : पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सीबीआई चीफ के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया था जिसमें से आईपीएल प्रवीण सूद के नाम पर मुहर लगाई गई है और नए सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर नियुक् किया गया है।

कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद (IPS/1986/KN) को दो साल के लिए CBI के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह अपने दो साल के कार्यकाल के पूरा होने पर सुबोध कुमार जायसवाल (IPS/1985/MH) का स्थान लेंगे।