राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को शासकीय कार्यलयों में रोशनी करने के निर्देश
गरियाबंद 29 अक्टूबर 2020 – राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को जिला/तहसील/विकासखण्ड मुख्यालय के मुख्य शासकीय भवनों में रात्रि में रोशनी करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने उक्त तिथि को सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को उपरोक्त निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में रोशनी करने निर्देशित किया है।