ICC पर भी छाया भारत का दबदबा, जय शाह निर्विरोध चुने गए नए चेयरमैन

1 दिसंबर से संभालेंगे पद

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह नई पारी के लिए तैयार हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। इस तरह एक बार फिर दुनिया की क्रिकेट पर भारतीय का राज होगा।

शाह 1 दिसंबर 2024 को यह प्रतिष्ठित पद संभालेंगे। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे। उनकी उम्र फिलहाल 35 वर्ष है। जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

आईसीसी का चेयरमैन बनकर अभिभूत हूं: जय शाह

शाह ने इस पारी को लेकर आईसीसी से कहा- मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी इस पारी के लिए अभिभूत हूं। उन्होंने आगे कहा- मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए ICC टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।