भारत के शतरंज खिलाडी रमेश बाबू प्रज्ञानंद ने कल नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में टाटा स्‍टील मास्‍टर्स स्‍पर्धा में विश्‍व चैंपियन शतरंज खिलाडी डिंग लिरेन को हराया

नई दिल्ली : भारत के शतरंज खिलाडी रमेश बाबू प्रज्ञानंद  ने कल नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में टाटा स्‍टील मास्‍टर्स स्‍पर्धा में विश्‍व चैंपियन शतरंज खिलाडी डिंग लिरेन को हराया। इस जीत से प्रज्ञानंद विश्‍वनाथन आनंद के बाद मौजूदा चैंपियन को हराने वाले भारत के दूसरे खिलाडी बन गये हैं। वे लाइव रेटिंग के मामले में विश्‍वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए शतरंज में भारत के नंबर एक खिलाडी भी बन गये हैं।