मोहाली में भारत ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
नई दिल्ली : क्रिकेट में भारत ने तीन मैचों की एक-दिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में कल मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत के सामने दो सौ 77 रन का लक्ष्य रखा था।
जवाब में भारत ने आठ गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर 281 रन बना लिए। भारत के चार बल्लेबाजों ने अर्दशतक लगाया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के 74 और रुतुराज गायकवाड़ के 71 रन के योगदान से भारत की मजबूत शुरूआत हुई। कप्तान के. एल. राहुल ने 58 और सूर्य कुमार यादव ने 50 रन बनाए।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 276 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पांच विकेट लिए।