महिला हॉकी विश्व कप क्वालीफायर में भारत ने थाइलैंड को 5-4 से हराया

नई दिल्ली : ओमान के एशियाई महिला हॉकी विश्व कप क्वालीफायर में भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में थाइलैंड को 5-4 से हरा दिया है।
भारत के लिए कप्‍तान नवजोत कौर, मोनिका दीपी टोप्पो, महिमा चौधरी और अजमीना कुजूर ने गोल किये। इससे पहले, भारत ने जापान को 7-1 से और मलेशिया को 7-2 से हराया था।