संसदीय सचिव की मौजूदगी में उपसरपंच सहित 8 पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश गमछा पहनाकर संसदीय सचिव ने किया स्वागत
महासमुन्द :- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यो व कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर ग्राम शेर के उपसरपंच सहित 8 पंचों ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों का संसदीय सचिव चंद्राकर ने गमछा पहनाकर स्वागत किया।
आज सोमवार को ग्राम पंचायत शेर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, आवेज खान, माणिक साहू मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत शेर के उपसरपंच सोहन लाल साहू, पंच लोकेश्वर साहू, उमा पटेल, सुमित्रा साहू, बाई साहू, प्रेमिन दिवान, संतोष ध्रुव, कमलेश्वरी ध्रुव ने कांग्रेस प्रवेश किया।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने सभी को गमछा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है तभी से शहर के साथ ही गांवों में चहुमुखी विकास हो रहा है। कांग्रेस सरकार में आपसी सामंजस्य, भाईचारा और शांति है। प्रदेश में भूपेश बघेल द्वारा लगातार गांव, गरीब किसानो के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे स्वस्फूर्त कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते दाऊलाल चंद्राकर ने कहा कि विधायक विनोद चंद्राकर की पहली प्राथमिकता क्षेत्र का समुचित विकास कराना रहा है। करीब ढाई साल में क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कराने का हरसंभव प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन कृष्णा कुमार नायक ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से आनंद दीवान, कुशल साहू, नरेशू ध्रुव, श्यामलाल साहू, गुलमत निषाद, हरेंद्र साहू, कमला साहू, शिव ध्रुव, कुशल पटेल, कार्तिक दिवान, सियाराम दिवान, आनन्द दीवान, ईश्वरी साहू, शंकर दीवान, कमल साहू, मन्नू लाल साहू, मुकेश साहू आदि मौजूद थे।