सरकार ने इंफोसिस के प्रबंध निदेशक सलिल पारिख को आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल में आ रही कठिनाइयों पर स्‍पष्‍टीकरण देने के लिए बुलाया

वित्त मंत्रालय ने आज इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारिख को बुलाया है। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि आयकर ई-फाइलिंग का नया पोर्टल शुरू होने के ढाई महीने बाद भी इसमें आ रही कठिनाइयां दूर क्यों नहीं की गईं। उन्हें इस बारे में वित्त मंत्री सीतारामन को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।