गूगल ने गोंडी भाषा को दिया नई पहचान, गोंडी भाषा का यूनीकोड फॉन्ट सीधे टाइप कर सकेंगे

रायपुर:- बस्तर की भाषा गोंडी अब अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में शामिल हो गई है और इनका यूनीकोड मौजूद है। गोंडी भाषा को भी लिपिबद्ध कर लिया गया है और गूगल ने इसका यूनीकोड फॉन्ट भी बना दिया है। इसके साथ ही अब गोंडी भाषा मोबाइल और इंटरनेट पर आसानी से टाइप की जा सकेगी। गूगल एवम न्यूजीलैंड की कम्पनी ने गोंडी को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने का काम किया। शुभ्राशु चौधरी, जो इस काम में सहयोग देने वाले ने बताया कि शुक्रवार को गोंडी यूनीकाेड फॉन्ट के ऑनलाइन इनोग्रेशन के दौरान तेलंगाना के सिदाम अरजु, न्यूजीलैंड के मार्क पैनी, गूगल से क्रेक कोरनेलियस और देवांश मेहता मौजूद थे। यूनीकोड फॉन्ट आ जाने से गोंडी भाषा का खासा विस्तार होगा। अब तक गोंडी भाषा सिर्फ बोली जाती थी और अब इसे लिखा भी जा सकेगा। खासतौर पर यूनीकोड फॉन्ट के जरिए इसका उपयोग युवा कर पाएंगे। इसके अलावा बस्तर डायलाग की टीम ने मध्य भारत में चल रही हिंसा और ऑनलाइन जनमत संग्रह में कुल 3760 लोगों ने इसके समाधान के लिए भाग लिया।150 गांवों के पीड़ितों को इस कार्यक्रम में जोड़ा गया।