महासमुंद के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर: 6 करोड़ 60 लाख की लागत से महासमुंद में होगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण
संसदीय सचिव का प्रयास लाया रंग, केंद्र सरकार से मिली हरी झंडी
महासमुंद:– 6 करोड़ 60 लाख की लागत से महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण किया जाएगा।
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल से इसके लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिली है। राशि स्वीकृत होने के बाद जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होेने की उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव श्री चंद्राकर काफी सालों से महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद श्री चंद्राकर ने प्रमुखता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दिशा में ध्यानाकर्षित कराया।
बाद इसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण के लिए 6 करोड़ 60 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार बडे़ कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में महासमुंद जिले में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण किया जाएगा।
इधर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, हरदेव ढिल्लो, जसबीर ढिल्लो, राशि महिलांग, संजय शर्मा, नानू भाई, बबलू हरपाल, राजेश नेताम, केआर नायक, मनोजकांत साहू, दिलीप कृष्णानी, बाबी जिंदल, भूपेश पोपट, एस चंद्रसेन, जसबीर सिंह मक्कड़, लवेश चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, अदालत प्रसाद दुबे, ओपी जायसवाल, देवेश निषाद, राजेश शर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, इमरान अली, शबाब कुरैशी, नुरेन चंद्राकर, सुनील भोई, रूपेश महिलांग, हेमंत बारिक, आलोक द्विवेदी, नरेश चंद्राकर, संतोष साहू, राजेश दीवान, हिरेंद्र साहू, सुधीर प्रधान, गणेश कोसरे, बंटी चावला, मनीष चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, खिलावन बघेल, आशीष कुशवाहा, इरफान अली, कपिल पेंदरिया, चारूलता गजपाल, भारती सोनी, गौरव चंद्राकर, मुकेश साहू, मोबिन कुरैशी आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।