सामान्य प्रेक्षक श्री सिंह ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों का किया मुआयना : मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति का किया अवलोकन

पेण्ड्रा 21 अक्टूबर 2020/  मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री जयसिंह ने आज बचरवार, अमरपुर, झाबर, कुदरी                                                एवं भाड़ी गांव का दौरा कर अनेक मतदान केन्द्रों का मुआयना किया।

इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल, रैम्प एवं शौचालय आदि की व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई करवाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

सामान्य प्रेक्षक श्री जय सिंह ने कुदरी गांव स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 168 एवं 169 तथा अमरपुर गांव स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 182 एवं 183, ग्राम बचरवार स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 126 एवं 127, झाबर गांव स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 187 एवं 188, अमरपुर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 182, 183 में पेयजल, शौचालय, रैम्प सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था के संबंध में दिशानिर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।