सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 22 अक्टूबर को
महासमुंद 21 सितम्बर 2020/ जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 22 अक्टूबर 2020 (गुरूवार) को जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सुबह 11ः00 बजे शुरू होगी। बैठक में कृषि विभाग, वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इसी प्रकार सामान्य सभा की बैठक दोपहर 01ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसमें में वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, 15वें वित्त एवं अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
बैठक में सर्व संबंधितों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है।