पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले की पत्नी का निधन, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चल रहा था इलाज
मुंगेली, 29 सितंबर :– छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले की पत्नी द्वारका मोहले का निधन हो गया है, बताया जा रहा है, कि वे कोरोना संक्रमित थी।
जानकारी के मुताबिक विधायक पुन्नुलाल मोहले की पत्नी द्वारका मोहले की तबियत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें बीते 18 सितंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें घर में ही आइसोलेट कर इलाज चल रहा था। जहाँ आज उनका निधन हो गया।