वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन इस समय लोकसभा में 2021-22 का केन्‍द्रीय बजट प्रस्तुत कर रही हैं

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन इस समय लोकसभा में 2021-22 का केन्‍द्रीय बजट प्रस्तुत कर रही हैं। इस वर्ष केन्‍द्रीय बजट पहली बार केवल डिजिटल रूप में ही उपब्‍लध होगा और इसे मोबाइल ऐप यूनियन बजट के माध्‍यम से देखा जा सकता है।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यह तीसरा बजट है। साथ ही, यह कोविड महामारी के चरण के बाद का देश का पहला बजट है। देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कागज रहित अर्थात पेपरलेस बजट पेश होगा।

वित्त मंत्री द्वारा यूनियन बजट मोबाइल ऐप के नाम से एक ऐप भी जारी किया गया है ताकि सांसदों और आम लोगों को बजट दस्तावेज डिजिटल रूप में आसानी से प्राप्त हो सके। इस मोबाइल ऐप के जरिये वार्षिक वित्तीय विवरण जिसे बजट भी कहा जाता है अनुदान मांग और वित्त विधेयक सहित केंद्रीय बजट के 14 दस्तावेजों की जानकारी मिल सकेगी। इस ऐप में  डाउनलोड, प्रिंट, जूम, सर्च और एक्सटर्नल लिंक जैसी कई सुविधाएं हैं।

यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध होगा। बजट दस्तावेज वित्त मंत्री के बजट भाषण के पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा। वहीं बजट से पहले वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक भी की गई। इन हितधारक समूह में वित्तीय एवं पूंजी बाजार, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जल एवं स्वच्छता, ट्रेड यूनियन तथा श्रम संगठन, उद्योग, सेवाएं तथा व्यापार, कृषि उद्योग, बुनियादी ढांचा और अर्थशास्त्री शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ भी बैठक की गई।

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामण ने शुक्रवार को संसद में वर्ष 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्‍तुत किया। आर्थिक सर्वेक्षण में वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद में रिकॉर्ड 11 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया और यह वृद्धि 15.4 प्रतिशत जा सकती है जो आजादी के बाद सबसे अधिक होगी।