भारत में हर दिन हकीकत बनते हैं सपने, अमेरिकी राजदूत बोले- यहां चाय बेचने वाला पीएम, संथाली टीचर बनती हैं राष्ट्रपति
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, ‘भारत एक ऐसी जगह है जहां सपने हर दिन हकीकत बनते हैं। हमारे बीच में बहुत कुछ समान है। भारतीय सपने और अमेरिकी सपने एक ही सिक्के के दो पहलू हैं…
चाय बेचने वाला एक युवा लड़का वैश्विक मंच पर भारत का नेतृत्व करता है… एक संथाली शिक्षक राष्ट्रपति बनती हैं…’
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत-अमेरिकी साझेदारी को न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी बताया है
नई दिल्ली: अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत-अमेरिकी साझेदारी को न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले सप्ताह संपन्न अमेरिका यात्रा से पता चलता है कि यह साझेदारी ‘शानदार गति’ के साथ आगे बढ़ रही है।
आईआईटी-दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एरिक गार्सेटी ने कहा कि ‘पीएम मोदी की यात्रा के दौरान घोषित परियोजनाओं और परिवर्तनकारी पहलों से न केवल दोनों देशों को बल्कि दुनिया को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा, कि भारत और अमेरिका के पास हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की ताकत है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास असीमित अवसरों का भविष्य है।’
‘चाय बेचने वाला पीएम, संथाली टीचर राष्ट्रपति’
एरिक गार्सेटी ने इसके साथ ही कहा, ‘भारत एक ऐसी जगह है जहां सपने हर दिन हकीकत बनते हैं। हमारे बीच में बहुत कुछ समान है। भारतीय सपने और अमेरिकी सपने एक ही सिक्के के दो पहलू हैं… चाय बेचने वाला एक युवा लड़का वैश्विक मंच पर भारत का नेतृत्व करता है… एक संथाली शिक्षक राष्ट्रपति बनती है।
उन्होंने दुनिया के दो प्रमुख लोकतंत्रों के एक साथ काम करने के महत्व का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम जोर-जबरदस्ती के खिलाफ एक साथ खड़े हो सकते हैं, हम शांति के लिए एक साथ खड़े हो सकते हैं।’