जिला स्तरीय वन अधिकार समिति में सामुदायिक वन संसाधन के 31 प्रकरण अनुमोदित 

कुल रकबा 22 हजार 584 हेक्टेयर के प्रस्ताव पारित
गरियाबंद  01 अक्टूबर  2020/  राज्य शासन द्वारा वर्तमान में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आज जिला वन अधिकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित की गई। उक्त बैठक में वनमण्डाधिकारी गरियाबंद श्री मयंक अग्रवाल, उप निदेशक, उदन्ती सीता नदी टाईगर रिजर्व श्री आयुष जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर. कुर्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एवं श्री लक्ष्मी साहू मौजूद थे।
बैंठक में जिले के गरियाबंद एवं मैनपुर अनुविभाग से प्राप्त प्रकरणों को अनुमोदन हेतु समिति के सदस्य सचिव एवं सहायक आयुक्त श्री कुर्रे द्वारा कुल 31 प्रकरणों को परीक्षण हेतु समिति के समक्ष रखा गया। गरियाबंद अनुविभाग के 16 प्रकरणों के 10 हजार 184.133 हेक्टेयर क्षेत्रफल तथा मैनपुर अनुविभाग के 15 प्रकरणों के 12 हजार 400.236 हेक्टेयर क्षेत्रफल को समिति द्वारा परीक्षण कर समस्त प्रकरण को अनुमोदन किया गया। इस तरह कुल 31 प्रकरण जिसकी कुल रकबा 22 हजार 584.369 हेक्टेयर के प्रस्ताव पारित हुए। सामुदायिक वन संसाधन के प्रकरण में गरियाबंद अनुविभाग के ग्राम पंचायत दशपुर, बेंदकुरा, जोबा, बारूका, डोंगरीगांव, गुजरा, हाथबाय, कोसमबुड़ा, पारागांव, मरौदा, छिंदौला और रावनडिग्गी पंचायत के ग्राम शामिल है। इसी तरह मैनपुर अनुविभाग के ग्राम पंचायत बोईरगांव, छोटेगोबरा, दबनई, जिडार और गोपालपुर के ग्राम शामिल है। अनुमोदित किये गये प्रकरणों में न्यूनतम 4 हेक्टेयर तथा अधिकतम 2135 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल है।