नगर आगमन पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा का आत्मीय स्वागत नदी चौक के पास संसदीय सचिव की अगुवाई में किया गया आतिशी स्वागत
महासमुंद :- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा केे नगर आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। शर्मा के नदी चौक पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अगुवानी करते हुए स्वागत किया।
आज मंगलवार को दोपहर शर्मा नदी चौक घोड़ारी पहुंचे। जहां संसदीय सचिव चंद्राकर के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मोहित ध्रुव, दाउलाल चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, हीरा बंजारे, शिव यादव, विजय बांधे, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, गौरव जानी, हितेश साहू, सीटू सलूजा, सोनू राज, रेखराज साहू, मानिक साहू आदि मौजूद थे।
बाद इसके संसदीय सचिव चंद्राकर व अध्यक्ष शर्मा के काफिले का बेलसोंडा के पास स्वागत किया गया। बस स्टैंड के सामने अमन चंद्राकर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर अक्षय साकरकर, आकाश निषाद, चमन कुर्रे, साहिल सरफराज, देवेंद्र चंद्राकर, कुणाल मेश्राम, हर्षवर्धन साहू, हर्ष सोनी, गजेंद्र राजपुत, राहुल साहू, मोहित साहू, ओम साहू, विजय यादव, नमन, कृष्णा सूर्यवंशी, केशव साहू आदि ने स्वागत किया।
अंबेडकर चौक के पास पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर, सुखदेव साहू, दिलीप जैन, चमनलाल चंद्राकर, कपिल साहू, गोविंद साहू, प्रकाश साकरकर, परमानंद साहू, रेवाराम साहू, अशोक गुप्ता रहीम खान आदि ने स्वागत किया।
इसके पश्चात सर्किट हाउस में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा की।
शाखा प्रबंधकों की बैठक लेकर दिए निर्देश
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने आज मंगलवार को शाखा प्रबंधकों की बैठक लेकर शासन की मंशानुरूप कार्य करने के साथ ही ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग के अलावा पारदर्शिता व तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान ऋण वितरण के लक्ष्य व पूर्ति की जानकारी लेने के साथ ही खाद, बीज भंडारण, वितरण, आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली।