धमतरी : प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 05 नवंबर को

धमतरी :– (20 अक्टूबर 2020)  प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 5 नवंबर को किया जाएगा।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी एवं शासकीय श्रृंगीऋषि बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में सुबह साढ़े दस से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने कहा गया है। साथ ही उन्हें परीक्षा केन्द्र में मास्क पहनकर आना एवं स्टेशनरी सामग्री (सीस, रबर, स्केल, काला एवं नीला बाल पेन) लाना अनिवार्य है।