कोरोना से रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल की मौत
रायपुर:–रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल दाऊलाल चंद्राकर की कोरोना से मौत हो गई। दाऊलाल चंद्राकर जी की दो दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
रात्रि में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तत्काल AIIMS में शिफ्ट किया गया था और आज सुबह उनकी सांस थम गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। इस बीच मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जिसे लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है,वही राजधानी में तेजी से पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव होने का मामला थम नहीं रहा है।