कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक, जिले में धान खरीदी की सभी तैयारी समय रहते पूरी करें: कलेक्टर श्री गोयल

धान उपार्जन केन्द्रों में सभी जरूरी वव्यवस्थाएँ पूरी कर लें ताकि कोई दिक्कत न हों

महासमुुंद 03 नवम्बर 2020/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में पिछले साल की तरह ही समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी 01 दिसम्बर से शुरू होगी।

महासमुंद जिले में इसके लिए समय रहते सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। उक्त बात कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में कहीं।

बैठक आज यहां कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पिछले साल की तरह ही बफर लिमिट भी तय कर लें। ये भी देखना है कि पिछले साल उनके क्षेत्र में धान का अधिकतम भण्डारण कितना हुआ है।

उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में सभी जरूरी सुविधाएं पूरी कर लें जैसे आने-जाने, कच्चा रोड, उबड़-खाबड़ की समस्या हो तो उसे अभी से दूरूस्त कर लें ताकि असमायिक बारिश में धान वाले वाहनों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।

बैठक में उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है।

सर्दी के मौसम में इसके बढ़ने की पूरी संभावना है। अतः पूरी सावधानी बरती जाएं।

उन्होंने एसडीएम और नगर पालिका अधिकारियों को पुलिस की सहयोग से चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एक-एक करके विभिन्न विभागों के समय-सीमा के प्रकरणों, निराकरण की भी जानकारी ली।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, एसडीएम महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में तार का घेरा या फेंसिंग होनी चाहिए यह अभी से सुनिश्चित कर लें।

कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार बारदानें का उठाव गम्भीरता से करें। कलेक्टर ने समितियों में बारदानों का डाटा एण्ट्री कार्य पूर्ण कराने एवं त्रुटिपूर्ण एण्ट्री को सुधार कर सही आकड़े एण्ट्री करने के निर्देश दिए। जिससे बार दानों का उठाव का जानकारी प्राप्त हो सकें।

उन्होेने कहा कि धान की खरीदी जूट वाले बारीें में किए जाने हैं तथा आगामी एक सप्ताह के भीतर बारदानें का उठाव कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि नए किसानों की पंजीयन के लिए आगामी 10 नवम्बर तक किया जाना है।

इसका ग्राम पंचायतों में कोटवारों एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि जिले का कोई भी किसान धान बेचनें के लिए पंजीयन से न छूटें।

कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में बताया कि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म-मृत्यु का पंजीयन अब आनलाईन शुरू हो गया है।

उन्होंने जिले के सभी जनपद सीईओ को कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आॅफलाईन नहीं बनेंगे यह ध्यान रखा जाए।

श्री गोयल ने सामाजिक सहायता योजनांतर्गत समस्त पेंशन योजनाओं की आधार सीडिंग करने को कहा। समय-सीमा की बैठक में समयमान, वेतनमान, पदेान्नति, स्थायीकरण जैसे प्रकरणों को त्वरित नियमानुसार निराकरण के भी निर्देश दिए।

पेंशन वितरण, ई-डिस्ट्रिक्ट में अपलोड करने को कहा।