केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कन्याकुमारी से दिल्ली के राजघाट तक साईकिल रैली
केन्द्रीय सूचना और प्राद्योगिकी राज्य मंत्री मानो थंगराज ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के सिलसिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल- सी आर पी एफ की एक साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कन्याकुमारी से दिल्ली के राजघाट तक दो हजार आठ सौ पचास किलोमीटर की यह साईकिल रैली 2 अक्तूबर 2021 को सम्पन्न होगी।
रैली का नेतृत्व सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार कर रहे हैं। 15- सदस्यीय साईकिल रैली एक दिन में 70 से 80 किलोमीटर यात्रा तय करेगी और तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।