फिर डराने लगा कोरोना! सिंगापुर में नई लहर ने मचा दिया कोहराम

नई दिल्ली : दुनिया को कोरोना वायरस से पूरी तरह निजात नहीं मिली है। सिंगापुर में एक नई कोविड ​-19 की लहर देखी जा रही है। बताया जा रहा है, कि अधिकारियों ने 5 से 11 मई तक 25,900 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने आज से फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही कहा जा रहा है, कि कोरोना महामारी के रोजाना आने वाले मामले 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ओंग ने कहा कि अगर कोविड ​​-19 मामलों की संख्या एक बार दोगुनी हो जाती है, तो सिंगापुर के स्वास्थ्य सेवा सिस्टम में 500 मरीज होंगे, जिसे सिंगापुर संभाल सकता है। उन्होंने आगे बताया कि अगर मामलों की संख्या दूसरी बार दोगुनी हो जाती है, तो इसमें 1,000 मरीज होंगे और यह अस्पताल पर काफी बोझ होगा। ओंग ने कहा, एक हजार बिस्तर एक क्षेत्रीय अस्पताल के बराबर है। इसलिए, मुझे लगता है कि स्वास्थ्य सेवा सिस्टम को आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करना होगा।