जिले के राजिम, छुरा और फिंगेश्वर में कन्टेनमेंट जोन

गरियाबंद :- जिले के राजिम, छुरा और फिंगेश्वर तहसील में गत दिवस नये धनात्मक कोरोना मरीज मिलने से संबंधित क्षेत्र के  चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नगर पंचायत राजिम के वार्ड नम्बर-02, वार्ड नम्बर-11, वार्ड नम्बर-14 तथा नगर पंचायत फिंगेश्वर के वार्ड नम्बर-02, वार्ड नम्बर-03, वार्ड नम्बर-04, वार्ड नम्बर-06, वार्ड नम्बर-07, वार्ड नम्बर-08, वार्ड नम्बर-10, वार्ड नम्बर-12, वार्ड नम्बर-13 और नगर पंचायत छुरा के वार्ड नम्बर-02, वार्ड नम्बर-11, वार्ड नम्बर-12, वार्ड नम्बर-15 ,

छुरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पाण्डुका के वार्ड नम्बर-16, ग्राम पंचायत सारागांव के वार्ड नम्बर-01, वार्ड नम्बर-02, ग्राम पंचायत अकलवारा के वार्ड नम्बर- 05, ग्राम पंचायत गाड़ाघाट के वार्ड नम्बर-02 और ग्राम पंचायत खड़मा के वार्ड नम्बर-10 में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के पश्चात संबंधित चौहद्दी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।

संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) को संबंधित क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार का दायित्व सौपा गया है। आवश्यक व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उपरोक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त क्षेत्रों में शासन की दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जायेगा।