कलेक्टर ने जल शोधन संयंत्र का किया अवलोकन, राजनांदगांव शहर को हो रही पानी की सप्लाई

राजनांदगांव 30 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम मोहारा में स्थित जल प्रदाय योजना के अंतर्गत निर्मित जल शोधन संयंत्र का अवलोकन किया।

उन्होंने जल शोधन संयंत्र के शेष निर्माणाधीन कार्य को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण कर इसके विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।

कार्यपालन अभियंता नगर निगम श्री दीपक जोशी ने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 17 एमएलडी है। अमृत मिशन योजना के तहत 6 पानी टंकी का निर्माण किया गया है। वहीं इस योजना के तहत प्रत्येक घर में मीटर युक्त नल कनेक्शन दिए जाने का कार्य प्रगति पर है।

इस प्लांट से नवागांव और राजनांदगांव के आरके नगर, मेडिकल कॉलेज, ट्रान्सपोर्ट नगर, सिविल लाईन, तुलसीपुर, इंद्रानगर में पानी सप्लाई किया जाता है।

उन्होंने बताया कि ग्राम मोहारा के पास शिवनाथ नदी में एनिकट से पानी रोका जाता है। यहां इंटेकवेल के माध्यम से पानी को स्टोर किया जाता है। इसके बाद पानी पाईप लाईन के माध्मय से जल शोधन संयंत्र पहुंचाया जाता है। संयंत्र में पानी फिल्टर करके सभी स्थानों के टंकियों में पानी सप्लाई किया जाता है। जहां से नल कनेक्शन के माध्यम से पानी घरों में पहुंचता है।

उन्होंने बताया कि इस प्लांट में पानी फिल्टर करने के बाद बचे वेस्ट पानी को फिर से फिल्टर करके उपयोग में लाया जाता है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, प्रभारी सहायक अभियंता श्री अतुल चोपड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।