छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट: देश मे नम्बर 1 बिजली उत्पादन क्षमता में

रायपुर:– भारत सरकार के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के सितंबर 2020 के प्रतिवेदन अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के थर्मल पावर स्टेशन ने सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान रच दिया है। छत्तीसगढ़ एक बार फिर देशभर में प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहा।
दिसंबर में कंपनी के विद्युत गृहों ने 70.51℅ प्लांट लोड फैक्टर दर्ज किया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर अधिकतम औसत डीएलएफ 49.58℅ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश का पीएफ देशभर के 33 स्टेट पॉवर सेक्टर के पॉवर प्लांट द्वारा अर्जित डीएलएफ की तुलना में सर्वाधिक है और कोरोना काल में भी चालू वित्तीय वर्ष के दौरान लगातार जुलाई, अगस्त एवं सितंबर में विद्युत ग्रहों की इस उपलब्धि की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहना की है।
सुब्रत साहू (अध्यक्ष पावर कंपनी) ने कहा कि कोविड-19 से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए विद्युत कर्मियों ने विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण के कार्य की गति को बनाए रखा है।