केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों और सुरक्षा बलों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रामबन जिले में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
नई दिल्ली :- श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों और वहां तैनात सुरक्षा बलों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ की 166 वीं बटालियन ने एक निशुल्क मेडिकल शिविर लगाया है।
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल के लम्बर क्षेत्र में भोजन व्यवस्था के निकट सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप वर्मा अपने दल के साथ शिविर का संचालन कर रहे हैं।
प्रतिदिन करीब तीन सौ तीर्थयात्री इस शिविर से निशुल्क परामर्श और दवाएं ले रहे हैं।